कौशाम्बी, जून 26 -- सैनी थाना क्षेत्र के मोंगरी परास गांव की गंगिया देवी पत्नी राम भरोसे ने बताया कि कृषि कार्य के लिए उसने एक ट्रैक्टर खरीद रखा था। 24 जून की रात चालक ट्रैक्टर को घर के करीब सड़क किनारे खड़ा करके चला गया। इस दौरान चोरों ने ट्रैक्टर गायब कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर वाहन स्वामिनी ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर पिपरी थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी निवासी अशोक कुमार केसरवानी ने बताया कि तीन जून की रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक पार कर दी थी। इस मामले में भी बुधवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...