चतरा, जुलाई 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले के बालिका गल्र्स हाई स्कूल में गुरुवार को वास्तनिया और फौकानिया परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 164 विद्यार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 161 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वास्तानिया परीक्षा के तहत प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय तथा दूसरी पाली में फारसी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं फौकानिया परीक्षा के प्रथम पाली में हिंदी विषय और द्वितीय पाली में फारसी विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में सभी परीक्षाएं संपन्न हुईं। परीक्षा संचालन में स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। छात्रों ने भी अनुशासित तरीके से परीक्षा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...