धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। वासेपुर के कलाली बगान निवासी अफजल अंसारी के घर पर बुधवार की रात बमबाजी हुई। अज्ञात हमलावरों ने अफजल के घर में बम फेंका। पार्किंग में बम फटने से पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गई। अफजल ने पूरे मामले में बैंक मोड़ थाने में शिकायत की। उसने राजू झाड़ी और नाटू कुरैशी पर बमबाजी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। शिकायत में अफजल ने बताया कि उन्होंने नौ मई-2024 को बैंक मोड़ थाने में रेयाज उर्फ राजू कलाल, राजू झाड़ी और नाटु कुरैशी और एक अज्ञात के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया था। बताया कि इस मामले में रेयाज उर्फ राजू कलाल को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके बाद रेयाज उर्फ राजू कलाल के भाई नाटु कुरैशी व राजू झाड़ी अपने कई सहयोगियों के साथ कई बार उसके घर आया एवं बोला कि केस...