बदायूं, नवम्बर 29 -- उघैती, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण एवं दिव्यांगों को प्रेरित करने के लिए दिव्यांग बासु राइडर की साइकिल यात्रा उघैती के गांव लोथर पहुंची, तो यहां ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने बताया, बीती दो जून 25 को साइकिल यात्रा की शुरुआत आगरा शहर से की गई थी। तीन वर्षों में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पर अंतिम पड़ाव में होगी। कहा, यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करने, वाहनों का कम उपयोग करने, अधिक वर्षों को लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का है। पर्यावरण स्वच्छ होने के बाद तमाम बीमारियों से लोगों को निजात मिलती है। उन्होंने कहा दिव्यांग होने से कदम नहीं रुकते हैं। मैं दिव्यांग साथियों से भी यही उम्मीद करता हूं, हौसले के साथ आगे बढ़े एवं समाज को बेहतर बनाने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...