फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धदाता आश्रम के नजदीक वासु गार्डन में आग लगनेसे अफरा-तफरी मच गई। आग से गार्डन में काफी नुकसान हुआ है। मालिक ने आग लगाने का कुछ युवकों पर शक जताया है। हालांकि, पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सूरजकुंड पर वासु गार्डन में गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के लिए पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से गार्डन में काफी नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलने पर गार्डन मालिक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में पुलिसकर्मियों से बातचीत के दौरान कुछ युवकों पर आग लगाने का शक जताया है। हालांकि, उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताय...