अमरोहा, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। हरिद्वार की ओर से आने वाले कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के चलते बिजनौर रोड से लेकर जोया मार्ग और हाईवे तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी संभालते हुए जिले की सीमा से कांवड़ियों को सुरक्षित गंत्व्य की ओर रवाना कराया। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। शहर के वासुदेव तीर्थ स्थल पर भी बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। डीएम और एसपी ने भी तीन दिन पूर्व वासुदेव तीर्थ स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। अफसरों ने अधीनस्थों को बेहतर व्यवस्था को निर्देशित किया था। वहीं, जलाभिषेक से एक दिन पूर्व मंगलवार को एसडीएम सदर सुधीर कुमार सिंह व सीओ सिटी अरूण क...