गाजीपुर, मई 1 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में सीआरपीएफ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर में सात से 15 अप्रैल कलिंगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता में दिलदारनगर के सरेला गांव के खिलाड़ी वासिउल्ला खान पुत्र जुबैर खान सीआरपीएफ टीम के खिलाड़ी के रूप शामिल रहे। वसीउल्लाह के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में 1-1 गोल के बदौलत सीआरपीएफ टीम फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मैच में वसीउल्लाह ने एक गोल किया पर पंजाब पुलिस से मुकाबला 2-1 से हार गए। रजत पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता भारत की विभिन्न पुलिस टीमों के बीच खेली गई, जिसमें सीआरपीएफ की टीम ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वसीउल्लाह 2017 से सीआरपीएफ में सेवा दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...