सहरसा, दिसम्बर 21 -- सलखुआ, एक संवाददाता। शनिवार को सलखुआ अंचल कार्यालय गेट पर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों भूमिहीन व बाढ़ से वस्थिापित परिवारों ने जमीन और बासगीत पर्चा की मांग को लेकर आक्रोश प्रदर्शन करते जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में प्रखंड क्षेत्र के उटेशरा, पचभिरा, औरेली, भेलवा, बलियार, साम्हरखुर्द, गोरदह सहित कई गांवों से सेकड़ों महिला-पुरुषों ने सीपीआई अंचल मंत्री उमेश चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते अविलंब जमीन व बासगीत पर्चा देते अंचल प्रशासन से बसाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे वर्षों से कोसी बांध सड़क किनारे बसे हुए हैं। भूमिहीन व वस्थिापित परिवारों ने कहा कि जमीन और बासडीह की मांग को लेकर बीते 20 वर्षों में कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन आज तक उन्हें बसाया नहीं गया। उनका आरोप है कि प्रखंड क...