धनबाद, जून 11 -- धनबाद। वाशरी डिविजन कार्यालय के समक्ष 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से वाशरी डिवीजन के समक्ष बुधवार को धरना दिया गया। मौके पर वाशरी डिविजन में बजट वर्ष 2024-2025 में 27 करोड़ रुपए खर्च किया, लेकिन कर्मचारी का आवास का मरम्मत, कॉलोनी की साफ सफाई तक नहीं हुई। कर्मचारी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी की मामले की जांच के लिए एजेंसियों को लिखा जाएगा। धरना में निताई महतो, मानस चटर्जी,सत्यनारायण कुमार, लीलामय गोस्वामी, बबलू दास,अवध किशोर झा,राजकुमार रविदास, निशिकांत मिश्रा, हीरालाल साह ,राम प्रकाश महतो आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...