अलीगढ़, सितम्बर 28 -- जलाली, संवाददाता। कस्बा के मुहल्ला नसीर स्थित रिलाइंस टावर के निकट वाल्मीकि समाज के दो पक्षों में शुक्रवार की रात आधा घंटा जमकर लाठी डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों पक्ष से इस मामले में तहरीर दी जा चुकी हैं, एक पक्ष का आरोप है कि बुधवार की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करती तो शुक्रवार को जानलेवा हमला न होता। आंनद पुत्र राजाराम व हरप्रसाद पुत्र रामप्रसाद के परिवारों में पूर्व से गली की सड़क को लेकर रंजिश चली आ रही है। बीते शुक्रवार की रात को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के परिवार आमने-सामने आ गए और देखते ही दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चलना शुरू हो गए। जिसमें एक पक्ष के ...