प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- लालगंज/सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के सांगीपुर वार्ड में स्थित चतुर्भुजी देवी धाम मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर पचांयत की ओर से धार्मिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में चेयरमैन अनीता द्विवेदी व अधिशाषी अधिकारी इन्द्र प्रताप ने श्रीराम दरबार व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर तिलक अभिषेक कर माल्यार्पण किया। इसके बाद सुंदरकांड पांठ व भजन कीर्तन किया गया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिकेश दुबे, अरविन्द मिश्र, विकास, सोनू मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी तरह लालगंज ब्लॉक परिसर में धार्मिक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बीडीओ मानवेन्द्र शर्मा के साथ ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक परिसर में स्थित शिवमंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर ब...