बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए 'मिशन शक्ति का विशेष अभियान चलाया गया। शासन स्तर से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता की देखरेख में मिशन शक्ति 5.0-जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत अमहट घाट स्थित शिवमंदिर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। महर्षि वाल्मीकि के रामायण के पाठ के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता दर्ज कराया। डीएम रवीश कुमार गुप्ता, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने नगर पालिका परिषद बस्ती में कार्यरत महिला सफाई मित्रों को पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। सीआरओ, एडीशन एसपी, पीडी डीआरडीओ, एसडीएम सदर न्यायिक, भाजपा नेता अंकुर ...