बरेली, अक्टूबर 13 -- शनिवार रात में नगर में हर साल की भांति महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। प्रदेश अध्यक्ष देवधर बाल्मीकि ने दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। बाल्मीकि समाज के लोगों ने अतिथियों पगड़ी, पट्टा और बैज लगाकर स्वागत किया। शोभायात्रा जानकी देवी इंटर कॉलेज से शुरू होकर मुख्य बाजार, लोधी नगर चौराहा, शाही रोड, भिटौरा स्टेशन से होते हुए वापस चौकी के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम में संजय चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, नितिन सिंह, संजू बाल्मीकि, रामपाल बाल्मीकि, राजकुमार बाल्मीकि, अंकित बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि, विजय बाल्मीकि, राजेश कुमार बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...