बगहा, नवम्बर 8 -- बेतिया/वाल्मीकिनगर, हिसं/एप्र वाल्मीकिनगर थाना के रमपुरवा पंचायत स्थित थारू टोला वार्ड नं. सात निवासी दिनेश चौतरिया के 28 दिन के पुत्र लक्की कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर दी हैं। घटना शुक्रवार की रात 12 बजे की हैं। हत्यारों ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद उसके गले को काटा था। बच्चे का शव घर के पीछे अहाते में मिला हैं। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर छानबीन की हैं। शीघ्र ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मृतक की मां प्रीति कुमारी ने बताया कि रात्रि 12 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली। बिछावन पर उनके पति उमेश चौतरिया, बेटी भूमिका कुमारी (3) तथा बेटा लक्की कुमार ...