बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के गोल चौक काष्ठ भंडार निवासी पूजा देवी (28) की रविवार देर शाम हुई हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल मृत त्रिवेणी कैनाल के पास पहुंच जांच की है। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूजा देवी के भाई राजेश कुमार की शिकायत पर स्वाभिमान बटालियन के भवन निर्माण स्थल पर तैनात ठेकेदार के मुंशी अजय सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्त घटना के बाद से फरार हैं। उसकी तलाश की जा रही है। एफआईआर में राजेश ने बताया है कि वह 26 जनवरी की संध्या चार बजे अपने काम से घर लौट तो देखा कि उसकी बहन घर पर नहीं है। वह बहन को खोजने निकला तो पता चला कि उसकी बहन के साथ अजय सिंह को लोगों ने जाते देखा हैं। रात्रि आठ बजे राज...