बगहा, सितम्बर 22 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी कॉलोनी निवासी रोहित तिवारी के बथान में घुसकर बाघ ने एक गाय को मार दिया है। घटना शनिवार की रात एक बजे की है। वाल्मीकिनगर के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर बाघ के पगमार्क मिले है। उस इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। घटना स्थल के आसपास से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में सीसीटीवी लगाया जा रहा है। जिससे बाघ की निगरानी कर उसे उसके कोर एरिया में वापस भेजा जा सके। मामला यह है कि वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट के जंगल से एनपीसीसी कॉलोनी सटा हुआ है। स्थानीय निवासी रोहित तिवारी के घर के सामने उनके मवेशियों को रखने के लिए बथान (टीन का शेड वाला घर)बना हुआ है। उसमें उनकी गाय बंधी हुई थी। रात्रि एक बजे के करीब गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर रोहित की मां रानी तिवारी की...