बगहा, अगस्त 21 -- बगहा/वाल्मिकीनगर, नप्र/एप्र। वाल्मीकिनगर थाने के धगड़हिया में मंगलवार रात शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। तीन पुलिसकर्मी भी इसमें चोटिल हो गए। उनका इलाज वाल्मीकिनगर एपीएचसी में किया गया। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि धगड़हिया के चौकीदार तीर्थराज ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में शराब का धंधा हो रहा है। गश्ती में निकली पुलिस की टीम पीएसआई आशीष रंजन व एएसआई नवलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस धगड़हिया पहुंची। यहां एक महिला को पांच पैकेट चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया...