भदोही, अक्टूबर 8 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तगणों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर सुंदरकांड का पाठ किया। कार्यक्रम में नगर पालिका के कर्मचारीगण, मंदिर के महंत एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान श्रीराम और हनुमान जी के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। मंदिर के महंत जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाल्मीकि जी ने अपने तप और साधना से समाज को धर्म, सत्य और कर्तव्य की प्रेरणा दी। उनके द्वारा रचित रामायण आज भी मानव जीवन के लिए आदर्श मार्ग...