अल्मोड़ा, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस को लेकर शनिवार को सोमेश्वर में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। वालीबॉल में बग्वाली पोखर ने टाना की टीम को हराया। उत्तराखंड ओलंपिक संघ की ओर से 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाना है। इसको लेकर शनिवार को तहसीलदार नेहा धपोला ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच बग्वाली पोखर और टाना की टीम के बीच खेला गया। इसमें बग्वाली पोखर ने 11-25 और 9-15 से टाना की टीम को हराया। यहां ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव डीके सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजा यादव, रजत कुमार, रीता बिष्ट, प्रभा नेगी, बोरारौ घाटी विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश बोरा, प्रकाश गिरी, भगवत प्रसाद, दीवान सिंह बोरा, शंकर गोस्वामी, ललित कुमार, विनोद पांडे, कृष्ण भंडारी, भरत भाकुनी, विनोद मेहरा, त्रि...