समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- हसनपुर। पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें कक्षा दसवीं की टीम ने 3-0 से नवमी कक्षा को हराया। इसके बाद 3 से 10वीं तक के छात्रों के लिए लंबी कूद प्रतियोगिता एवं बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफलतम तीन छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...