चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में देवी महोत्सव जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन खेल, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। वॉलीबॉल में जीजीआईसी-ए विजेता बनी। सोमवार को देवीधार मंदिर खेल और शैक्षिक प्रतियोगिता शुरू हुई। बालिकाओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीजीआईसी ए ने जीजीआईसी बी को हराया। देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि कुर्सी दौड़ प्राथमिक बालक में सौम्य, वैभव, आयुष विजेता बने। बालिका में रश्मि, तूलिका और भारती, जूनियर बालक में कायद, पीयूष, अंशू, बालिका में कोमल, मानवी, साक्षी पहले तीन स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...