बिजनौर, अक्टूबर 5 -- शेरकोट। आरयूएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मैदान में रविवार को एक दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता फुरकान महमूद अंसारी ने फीता काट कर किया। जबकि मेरठ व बिजनौर के बीच खेले जाने वाले मैच का शुभारंभ विद्यालय लिपिक अबरार अहमद ने किया। उद्घाटन से पहले फुरकान महमूद अंसारी ने खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कहा कि खेल इंसान के जीवन में बहुत जरूरी है और युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हर खिलाड़ी अपनी जीत के लिए जोर लगाता है। हमें अपने देश का नाम रोशन करने के लिए खेलना चाहिए। टूर्नामेंट में रायपुर, कोटद्वार, बिजनौर, मुरादाबाद, अफजलगढ़, लखनऊ और शेरकोट सहित कई टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच कोटद्वार और अफजलगढ़ की टीम के ...