सहरसा, मार्च 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर पुलिस केंद्र सहरसा में देर रात राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बेगूसराय की महिला और पुरुष टीम ने जीत हासिल किया। बेगूसराय पुरुष टीम द्वारा सारण की टीम को चार सेटों मे पराजित किया। वहीं महिला टीम ने भी संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद पटना की टीम को दो सेट में पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नेशनल रेफरी प्रमोद कुमार, संतोष कुमार और अनिल कुमार को पटना व बेगूसराय से बुलाया गया था। जूरी सदस्य मनीष कुमार, रंजीत कुमार को पटना व भोजपुर से बुलाया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने आयी बेगूसराय टीम के सुशांत कुमार पिछले साल वालीबाल के नेशनल कैम्प में भी शामिल थे। उन्हें मैन आफ द सीरिज और सारण के अनुपम कुमार को ...