बिजनौर, मई 11 -- चैम्पियनशिप में वालिया ग्लोबल एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और ट्राफी पर कब्जा किया। एलआरएस इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे वालिया ग्लोबल एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 18 मेडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । काव्यांश, मनस्वी, हनी ने स्वर्ण पदक, अध्यांश, अधर्व चौहान, आन्या, आयु ने रजत तथा नैतिक, दिव्याम, अभिनव, इशांत, अक्षि, अनंत, अयान, निशांत, विख्यात, परिधि, इर्तिका आदि छात्र-छात्राओं ने कास्य पदक जीता। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने सभी विजयी खिलाडियों को बधाई दी तथा उन्हें मेडल पहनाकर तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया। टीम मैनेजर साकेत शर्मा तथा टीम कोच रिंकू वर्मा को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...