मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। शनिवार देर रात बुद्धिविहार में बनने वाले वार मेमोरियल पहुंचे फाइटर जेट मिग-27 को रविवार को स्थापित कर दिया गया। फाइटर प्लेन को लेने के लिए निगम की टीम जोधपुर गई थी। इससे पूर्व 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर करने वाले दो टी-55 टैंकों को वार मेमोरियल में रंग-रोगन के बाद रखा जा चुका है। इसके अलावा नौ सेना के हथियार आईएनएस विक्रांत, पनडुब्बी, मिसाइलें, फाइटर प्लेन के मॉडल भी वार मेमोरियल पहुंच गए। निगम द्वारा रक्षा मंत्रालय से इनके संबंध में भी डिमांड की गई थी। बड़ी-बड़ी क्रेन के जरिए मिग-27 को ट्रक से उतारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...