मुरादाबाद, मई 28 -- मुरादाबाद। महानगरवासी कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले फाइटर जेट मिग-27 को नजदीक से देख सकेंगे। बुद्धिविहार में बनने वाले वार मेमोरियल में इसे रखा जाएगा। रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने फाइटर प्लेन को सेना मुख्यालय से लाने के लिए डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल के नेतृत्व में विशेष कमेटी का गठन किया है। अगले सप्ताह कमेटी के लोग लड़ाकू विमान को लेने के लिए जोधपुर के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह फाइटर जेट वार मेमोरियल में रख दिया जाएगा। इससे पूर्व 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर करने वाले दो टी-55 टैंकों को वार मेमोरियल में रंग-रोगन के बाद रखा जा चुका है। शीघ्र ही नौ सेना के हथियार आईएनएस विक्रांत, पनडुब्बी, मिसाइलें, फाइटर प्लेन के म...