संभल, जुलाई 31 -- कैथलगेट स्थित बारहसेनी धर्मशाला पर हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज्जित कर संगीत की मधुर धुनों पर जमकर नृत्य किया गया। इस आयोजन में मल्हार, नृत्य और सुन्दर बाटिका से नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक परम्पराओं को एक नए रंग में प्रस्तुत किया। तीज क्वीन का चयन लकी ड्रा द्वारा किया गया। संचालन हेमलता द्वारा किया गया । इस दौरान अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, सचिव रचना वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष ब्रजवाला, कोषाध्यक्ष कल्पना, मीरा, नीरा, सुमन, उमा, लक्ष्मी, वंदना, गीता, रेनू, प्रभुचरण, देवेश, देवा, सन्ध्या, विमलेश, ममता आकांक्षा आदि महिलायें उपस्थित रही ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...