लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- गांव भोगीपुर मनी के देवस्थान परिसर में धार्मिक संस्था देवस्थान प्रबंधन समिति के संयोजन में आयोजित मातारानी का वार्षिक हवन-पूजन विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। आचार्य संजय दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित हवन में मुख्य यजमान प्रशांत दीक्षित ने पत्नी सहित आहुतियां डालकर सभी के सुखमय जीवन की कामना की। हवन पूजन के पूर्व ग्रामीणों ने मंदिर परिसर से गोमती तट तक कलश यात्रा निकाली। डीजे की धुन पर बज रहे मैयारानी के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। ग्रामीणों ने हवन के दौरान मैया रानी की परिक्रमा कर देश की खुशहाली और तरक्की के लिए आशीर्वाद की कामना की । इस अवसर पर सह यजमान मोहित , विवेक, सचेंद्र, अंकुल, प्रेम किशोर, करुणाशंकर, दुर्गेश सहित राजनीकांत ने भी हवन में आहुतियां डाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...