सहारनपुर, जून 2 -- नागल। सोमवार को कोटा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक समारोह में मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. पूनम यादव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में गत वर्ष अपनी-अपनी कक्षाओं में अधिक अंक पाने वाली सबा परवीन, सिमरन व तुलसी, शैव्या, गुंजन, निशा, आंचल, गायत्री, प्रियांशी, रावि, अमीषा, सानिया, मीणा, आंचल, खुशी, गुंजन, स्वाती आदि छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ कल्पना राव, डॉ संतोष चौधरी, डॉ वर्तिका ढील्लन, डॉ यामिनी पांडे, प्रीति, प्रदीप चौधरी, इस्तखार अली, बिलाल अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...