दरभंगा, अप्रैल 5 -- बेनीपुर। ज्ञानस्थली हाई स्कूल बेनीपुर में शुक्रवार को वार्षिक महोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि शक्षिक नेता शंभू प्रसाद यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह व रंजीत झा ने उद्घाटन किया। अतिथियों को पाग-चादर-माला पहनाकर निदेशक मोहन झा ने स्वागत किया। वार्षिक परीक्षाफल में मानवी, सौरव, रौनक, काजल आदि ने अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चों को अतिथियों ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलाकार हरीकिंकर ठाकुर, संगीता कुमार, मुकेश झा, धीराज रंजन एवं राजकुमार ठाकुर ने बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ. रिचा झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित सुरहाचट्टी। उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय पतोर में शुकवार को मैट्रिक व इंटर परीक्षा में स्कूल में सर्वाधिक अंक ...