पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मंझेली हाट का वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान बच्चों के द्वारा नृत्य एवं संगीत के माध्यम से किया गया। बच्चों के द्वारा भ्रूण हत्या एक अभिशाप है पर भाषण किया गया। इसके साथ ही बेटी हमारी अनमोल एवं मोबाइल का दुरुपयोग, सोशल मीडिया के माध्यम से सबको बताया गया कि हम अपने परिवार से अधिक सोशल मीडिया के हो चुके हैं इससे बचने की जरूरत है। इसी कड़ी में कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक के द्वारा 'हमें जाने सपनों की उड़ान वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्थानतरित शिक्षिका शांत...