बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। विद्या भारती की वार्षिक योजना के तहत गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक निरीक्षण का शुभारम्भ हुआ। प्रात:कालीन वंदना सभा में निरीक्षण दल का स्वागत किया गया। निरीक्षण दल में तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, पलिया कलां खीरी के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, सुनीत कुमार मिश्र प्रवक्ता, रविंद्र कुमार मौर्य प्रवक्ता व कार्यालय प्रमुख संदीप कुमार शामिल थे। वंदना सभा में प्रधानाचार्य ने भैया, बहनों से नियमित अध्ययन, अनुशासन और लक्ष्यपूर्ण साधना के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र वर्मा ने अतिथियों का परिचय व स्वागत किया। निरीक्षण के पहले दिन सकारात्मक व प्रेरक शैक्षिक पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...