चाईबासा, नवम्बर 29 -- नोवामुंडी, संवाददाता। सेंट मेरिज स्कूल नोवामुंडी का वार्षिक खेल दिवस का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने 456 अंक लाकर ओवरऑल विजेता रहा, जबकि 422 अंक के साथ कलाम हाउस रनरअप रही।प्रतियोगिता में शास्त्री हाउस को 414 अंक औऱ नेहरू हाउस को 393 अंक के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा।इस प्रतियोगिता में करीब 500 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमित कुमार रंजन(चीफ,प्रोसेसिंग एंड लोजिस्टिक्स,टाटा स्टील,ओएमक्यु) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अवनीश कुमार,(चीफ माइन प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट्स,टाटा स्टील,ओएमक्यु)फादर जॉर्ज एक्का, वीणा कुमारी (अध्यक्ष, प्रेरणा महिला समिति),अम्बिका सिंह मौजूद थे।प्रिंसिपल सिस्टर करुणा तथा अन्य शिक्षिकाओं ने अतिथियों ...