अलीगढ़, नवम्बर 21 -- वार्षिक खेल महोत्सव में दिखी प्रतिभा खैर, संवाददाता। बचपन एवं एकेडमिक हाइट्स स्कूल ने गुरूवार को खेल समारोह के प्रथम चरण को स्कूल के खेल के मैदान में बड़े उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक प्रशांत बंसल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की । विभिन्न प्रकार की एथलेटिक स्पर्धाओं जैसे 100 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, बोरी दौड़, रस्साकशी और एरोबिक्स प्रदर्शन ने दर्शकों को बांधे रखा और तालिया बजाईं। विभिन्न कक्षाओं के युवा चैंपियनों ने उत्कृष्ट सहनशक्ति, समन्वय और खेल भावना का प्रदर्शन किया। जिसमे कक्षा प्ले गुप के छात्र - छात्राओं ने रेस विद हूला हूप में तनिष्क ...