बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- गांव अट्टा स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूजा तेवतिया रही। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात गुब्बारा उड़ान समारोह ने बच्चों में उमंग और आनंद भर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित और आकर्षक ड्रिल प्रदर्शन सभी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और सत्यनिष्ठा का पालन करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने बच्चों के उत्साह और सहभागिता की सराहना करते हुए खेलों को व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। विद्यालय के चेयरमैन अमित नागर ने कहा कि विद्यालय सदैव बच्चों को उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन हेतु श्रेष्ठ मंच प्रदान करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...