श्रीनगर, नवम्बर 13 -- गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान कैरम प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में अक्षत, आयुष प्रथम, योगेंद्र और बिपिन द्वितीय जबकि आदित्य और पवन तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में आंचल व तनु प्रथम, अंशिका व राधिका द्वितीय जबकि प्राची व वंशिका तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एच जे भाभा सदन प्रथम, रामानुजन सदन ने द्वितीय जबकि आर्यभट्ट सदन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एच जे भाभा सदन प्रथम, आर्यभट्ट सदन द्वितीय व सी वी रमन सदन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर बैडमिंटन सिंगल में आदित्य प्रथम, श्रेयांश द्वितीय व रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, कशिश द्वितीय व मुक्ति तृतीय रही।बैडमिंटन डबल बालक वर्ग म...