वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद हुआ। उ‌द्घाटन सत्र में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. नंदिता घोषाल मुख्य अतिथि रही। स्वागत वि‌द्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वाति अग्रवाल ने किया। सौ मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में प्रथम आदित्य सिंह, पूर्णेंदु दुबे ‌द्वितीय और गौरव यादव तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद, सीनियर वर्ग में गौरव यादव प्रथम, स्वप्निल कनौजिया ‌द्वितीय और आनंद तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य महेश चंद्र जायसवाल, क्रीड़ा सचिव सत्यनारायण, डॉ. रीता सिंह, शिवशंकर यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनी कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...