नोएडा, मई 21 -- नेोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और समानता जैसे विषयों पर गीत, नृत्य और नाटकों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी के साथ इस मौके पर स्कूल की मेधावी छात्राओं और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत पढ़ रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में पढाई के साथ - साथ बेटियों को आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने का कार्य करना चाहिए और छात्राओं को जागरूक करा चाहिए। वही, बच्चों को वैश्विक सोच के साथ भारतीय संस्कृति से जोड़ना चाहिए। गौड़ ग्रुप की डायरेक्टर मंजू गौड़ ने कहा,...