धनबाद, नवम्बर 10 -- वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के कचर्रा स्थित महाराणा प्रताप प्रतिभा विकास केंद्र में सोमवार को आचार्य दीदी बॉबी देवी के नेतृत्व में केंद्र का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य़ अतिथि परमेंदर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में प्रखंड आचार्य पिंकी देवी ने बच्चों के बीच मंत्रों के उच्चारण एवं व्यायाम करवाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रेरणा दिया। केंद्र की नेहा, श्रेया, विध्या, सोना, गंगा, ब्यूटी एवं दीया आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह के अंत में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके बीच मिठाई एवं खीर बांटी गई। मौके पर छाया देवी जोबा देवी पार्वती देवी खुशबू कुमारी बीना देवी सीमा देवी आशा देवी सुनील रवानी सहित दर्जनों लोग मौजुद ...