मधुबनी, अगस्त 24 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। जीविका कार्यालय सिमरा में शनिवार को महिला शक्ति जीविका का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के आम सभा मे वार्षिक आय ब्यय का आयोजन किया गया। सभा मे प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह, मेंटर विश्वजीत कुमार सुमन, क्षेत्रीय समन्वयक कुमार रंजन राणा, निदेशक मण्डल की सदस्य विनीता देवी, लाल दाई देवी, मीणा देवी के अलावा मण्डल के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा मे वर्तमान आगामी कार्य योजना की रूपरेखा के बारे में जानकारी जीविका कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक कुमार रंजन राणा ने दी। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक संदीप कुमार, सविता कुमारी तथा सीएलएफ के सभी कर्मी एमबीके विनीता कुमारी , सीएफ श्रवण कुमार, राखी कुमारी , बीके नरेश कुम...