हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- लालकुआं। हिमालय कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लि. (एफपीओ) की वार्षिक आम बैठक ग्राम फत्ताबगर के पंचायत भवन में हुई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष मोहन लोशाली ने की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पांडे ने तीन वर्षों का आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अब तक 700 कृषक संगठन से जुड़े हैं। किसानों को बताया गया कि संगठन से जुड़कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आईएफएफडीसी भीमताल से आईं यशोदा सिंह मेहरा, उद्यान विभाग की निरीक्षक रश्मि जोशी, धीरज भट्ट, डॉ. आशुतोष पंत, गुलाब सिंह नेगी, पूर्व प्रधान विपिन चंद जोशी, हरेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन पवार, बलवंत मेहरा, बिसन दत्त लोशाली, योगेश बेलवाल आदि रहे...