गंगापार, सितम्बर 26 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग उ.प्र. के अंतर्गत अनमोल प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति द्वारा बारी बजहिया करमा में शुक्रवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र मौजूद रहे। इस दौरान समिति की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मौके पर बबीता, रामनिहोर कालिया, सतीश ओझा, कुसुम, पुष्पराज सिंह, लालू, जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समिति सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...