गंगापार, जनवरी 31 -- क्षेत्र के पडोखरा स्थित चंद्रशेखर तिवारी हाईस्कूल में तीन फरवरी बसंत पंचमी को सरस्वती पूजन व वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें विद्यालय के छात्र,छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होगी।जिसकी तैयारियां जोरों पर है। जानकारी प्रधानाचार्य श्याम सुंदर त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शुक्ल मोनू की मौजूदगी में सरस्वती पूजन और वार्षिकोत्सव महोत्सव समारोह संपन्न होगा।उन्होंने अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों से समारोह में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...