हमीरपुर, जनवरी 31 -- सरीला। उच्च प्राथमिक विद्यालय धौहल में वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ दहेज प्रथा, अनपढ़ नेता, दांडिया नृत्य सहित विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान विद्यालय के पुरातन छात्रों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। वहीं निपुण छात्रों को विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक बिंदा प्रसाद त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्...