फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मनस्कृति स्कूल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम बॉर्न टू शाइन आइकॉन्स ऑफ इंडिया रखी गई। इस दौरान मशहूर क्रिएटि अंजू मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उत्सव की शुरुआत एकदिल को छूने वाले भजन और ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिसने कला की चमक से भरी एक शाम के लिए ए. सकारात्मक ऊर्जा थी। विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी, डॉ. बीआर अबेडकर, सरोजिनी नायडू, रानी लक्ष्मीबाई, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, रवींद्रनाथ टैगोर और कई दूसरे भारतीय लेजेंड्स के सफर को जिंदा कर दिया। एक्सप्रेसिव डांस, थिएटर में एक्टिंंग और म्यूजिकल कंपोजिशन के जरिए बच्चों ने उन वैल्यूज पर जो दिया, जिनके लिए ये आइकॉन खड़ेथे। प्रधानाचार्य पूजा आहूजा ने हर सीखनेवाले को आत्मविश्वास व जीवन मेंआगे बढ़ाने की ब...