आगरा, अप्रैल 21 -- राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव अभ्युदय 2025 का सोमवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम में पहले दिन अनुभूति 2025 का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अभ्युदय 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिव विधानसभा, बाड़मेर के विधायक रविंद्र सिंह भाटी, ऑब्जर्वर अंबरीश पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि अपराजिता कुमारी, निदेशक (अकादमिक) प्रो. बीके सिंह, निदेशक (प्रशासनिक एवं वित्त) प्रो. पंकज गुप्ता, प्रो. श्रद्धा रानी सिंह, डॉ. आशीष खरे ने किया। संयोजक डॉ. आशीष खरे ने अभ्युदय 2025 के प्रथम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुभूति, द्वितीय दिवस को अभिव्यक्ति के अंतर्गत अक्स (फेस पेंटिंग), प्रहेलिका (टेक्नो क्विज), वाद विवाद, एवं बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट और तृतीय...