वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। भारत सुरक्षा परिषद का वार्षिकोत्सव एवं अवॉर्ड (अलंकरण) समारोह का आयोजन 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे मैदागिन स्थित पराड़कर भवन किया गया है। परिषद के सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से कला, संगीत, सांस्कृतिक, शिक्षा, विधि, पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक कार्य आदि में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...