मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर 38.41 मीटर पर पहुंच गया है। जो वार्निंग लेवल से 8 सेंटीमीटर अधिक है। जबकि खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। जिले में डेंजर लेवल 39.33 मीटर है। जिन क्षेत्रों में गंगा का पानी फैल चुका है वहां त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। चेतावनी स्तर 38.33 मीटर है। गंगा का जलस्तर 38.41मीटर पर पहुंच गया। अभी भी खतरे के निशान से 93 सेमी नीचे है। जबकि वार्निंग लेवल से आठ सेमी अधिक है। जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा से सटे निचले इलाके में पानी फैलने लगा है। सबसे अधिक परेशानी जाफरनगर तथा कुतलूपुर की है। जहां दो दिनों पहले ही इलाकों मे बाढ़ का पानी फैल गया है। उधर बरियारपुर में गंगा के जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के नीचले हिस्से में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है। गांगा के पानी में यहा...