गिरडीह, अप्रैल 30 -- राजधनवार। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों के किनारे ठेला, खोमचा, सब्जी व अन्य दुकानों से हो रही वसूली के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। वहां उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन से मिलकर इस मुद्दे पर विस्तृत वार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। फिर भी लगातार नए-नए कर लगाए जा रहे हैं, जिससे गरीब दुकानदारों और आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना सुविधा के टैक्स वसूली करना गलत है। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और अव्यवस्थित ठेलों के कारण लगनेवाले जाम की स्थिति पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए ठेला व्यवसायियों के लिए तय स्थल चिह्...