आगरा, नवम्बर 19 -- वार्ड 95 के नगला तोती की गालियों के निर्माण कार्य का बुधवार को नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने बताया कि काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी नगला तोती की गलियों का निर्माण नगर निगम नौ लाख रुपये की लागत से करा रहा है। क्षेत्र की अन्य खराब सड़कों के भी टेंडर निकल चुके हैं, जिनके कार्य भी शीघ्र शुरू कराए जाएंगे। इस मौके पर लेखपाल सिंह, सनी कुशवाहा, अजय निगम, प्रवेश कुमार, राजा गोस्वामी, विक्रम जायसवाल, ओम प्रकाश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...